हिन्दुस्तान ब्यूरो, अगस्त 2 -- बिहार सरकार ने शनिवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दस अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं, बिहार पुलिस सेवा की एक अधिकारी ममता कल्याणी के सीआईडी के एसपी (ई) का अतिरिक्त प्रभार समाप्त कर दिया गया है। गृह विभाग (आरक्षी शाखा) की अधिसूचना के मुताबिक डीजी रैंक में नवप्रोन्नत केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बी-सैप) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा आईजी (नागरिक सुरक्षा) रहीं अनुसूईया रणसिंह साहू को आईजी (प्रशिक्षण), पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे एसपी मिथिलेश कुमार को ईआरएसएस का एसपी, कांतेश कुमार मिश्रा को सीआईडी (ई) का एसपी, ईआरएसएस के एसपी विद्यासागर को बी-सैप आठ बेगूसराय का समादेष्टा और बी-सैप आठ के समादेष्टा मनोज कुमार...