नई दिल्ली, मार्च 13 -- केंद्रीय चयन पर्षद ने बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2023 के तहत आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के पूरी तरह से कदाचारमुक्त एवं पारदर्शी रहने का दावा करते हुए बताया है कि इस दौरान 462 फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया और इनमें से 84 को तुरंत जेल भेज दिया गया। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष एवं अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) जितेंद्र कुमार ने बताया कि तकनीकी नवाचारों एवं सख्त निगरानी के कारण परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को प्रभावी रूप से रोका गया। कुमार ने बताया कि सख्त निगरानी के कारण परीक्षा में 462 ऐसे व्यक्तियों की पहचान की गई, जिन्होंने फर्जी तरीके से परीक्षा में शामिल होने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि इनमें 370 स्वयं अभ्यर्थी थे, जिन पर गर्दनीबाग थाने में 37 प्राथमि...