हिन्दुस्तान ब्यूरो, जून 12 -- CSBC Bihar Constable , BSSC Clerk Vacancy 2025: बिहार सरकार के मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में 2180 पदों पर सीधी भर्ती होगी। इनके अतिरिक्त 1245 पद आंतरिक व्यवस्था के तहत प्रोन्नति से भरे जायेंगे। विभाग ने सीधी बहाली वाले 2180 पदों पर नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से संबंधित आयोगों को अधियाचना भेजी है। इनमें सबसे अधिक 1603 पद मद्य निषेध सिपाही के हैं। इन पदों के लिए केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) को अधियाचना भेजी गयी है। इनके अतिरिक्त अवर निबंधक या संयुक्त अवर निबंधक के 14 पदों पर बहाली को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचना मिली है।6707 स्वीकृत पदों के मुकाबले 3526 पद रिक्त जानकारी के मुताबिक मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में 6707 स्वीकृत पदों के मुकाबले 3526 पद रिक्त हैं। जि...