नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- CSBC Constable Jail Warder , BPSSC SI Recruitment Exam : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग और केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) में चुनाव के चलते अटकी करीब 25847 पदों पर बहाली की प्रक्रिया जल्द पूरी होगी। इन पदों से जुड़ीं छह परीक्षाएं विभिन्न चरणों में प्रक्रियाधीन हैं। इनमें सबसे अधिक 19 हजार 838 पद बिहार पुलिस में सिपाही के हैं। इनके अलावा कक्षपाल के 2417, मद्य निषेध सिपाही के 1603 और चलंत दस्ता सिपाही के 108 पद हैं। वहीं, परिवहन विभाग में प्रवर्तन अवर निरीक्षक के 33, गृह विभाग के कारा एवं सुधार निरीक्षणालय में सहायक जेल अधीक्षक (भूतपूर्व सैनिक) के 25 और वनों के क्षेत्र पदाधिकारी (रेंज ऑफिसर) के 24 पदों पर भी बहाली प्रक्रिया चल रही है। बिहार पुलिस में सिपाही के 19 हजार 838 पदों के लिए मार्च 2025 में रिक्तियां प्रकाशित क...