नई दिल्ली, जुलाई 17 -- CSAB Counselling 2025: जोसा काउंसलिंग के अंतिम चरण राउंड 6 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया। जोसा काउंसलिंग के छह राउंड के बाद बीटेक की खाली रह गईं सीटों को सीसैब (सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड) काउंसलिंग के जरिए भरा जाएगा। सीसैब काउंसलिंग में 31 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी, आईआईईएसटी, 3 एसपीए और 35 से ज्यादा जीएफटीआई इंजीनियरिंग संस्थानों में खाली रह गई सीटों पर दाखिला दिया जाता है। सीसैब 2025-26 काउंसलिंग में इस बार तीन स्पेशल राउंड होंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 30 जुलाई से शुरू होंगे। जेईई मेन 2025 स्कोर के जरिए विद्यार्थियों को सीट अलॉट की जाएंगी। जिन अभ्यर्थियों ने जेईई मेन की परीक्षा पास की है, वे csab.nic.in पर आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को 30 जुलाई को पता चलेगा कि किस इंजीनियरिंग संस्थान में कौन सी बी...