नई दिल्ली, जुलाई 23 -- CSAB, DASA special round counselling 2025: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) राउरकेला ने केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड (सीएसएबी) और विदेश में छात्रों के डायरेक्ट एडमिशन (डीएएसए) के लिए स्पेशल राउंड की काउंसलिंग शेड्यूल 2025 की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट csab.nic.in पर उपलब्ध सीएसएबी, डीएएसए स्पेशल राउंड का ब्रोशर डाउनलोड कर सकते हैं। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, पहले राउंड का सीट आवंटन रिजल्ट 9 अगस्त को घोषित किया जाएगा। डीएएसए 2025 और सीएसएबी-स्पेशल 2025 काउंसलिंग में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को csab.nic.in पर लॉग इन पोर्टल के माध्यम से केवल एक बार रजिस्ट्रेशन करना होगा। सीएसएबी स्पेशल राउंड 2025 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को सामान्य, सामान्य-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल कैटेगर...