प्रमुख संवाददाता, फरवरी 17 -- मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में गणपति विहार कॉलोनी निवासी सीआरपीएफ हवलदार ने पत्नी और बेटी के साथ सल्फास खा लिया। अस्पताल में हवलदार और उसकी पत्नी की मौत हो गई। प्रारंभिक छानबीन में खुलासा हुआ कि विभागीय जांच में हवलदार पर कार्रवाई की गई थी, जिसके चलते आत्मघाती कदम उठाया। परिजनों ने आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। बुढ़ाना के धनौरा निवासी 45 वर्षीय केशपाल सिंह वेदवान पुत्र जयवीर सिंह सीआरपीएफ में हवलदार थे और उनकी वर्तमान में तैनाती अंबाला में थी। केशपाल सिंह ने गणपति एन्क्लेव कॉलोनी में दो साल पहले मकान खरीदा था। पत्नी प्रियंका, 15 वर्षीय बेटी नव्या और 11 वर्षीय बेटे विवान उर्फ किट्टू के साथ यहां रह रहे थे। केशपाल 2001 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे और इनका अब एएसआई पर प्रमोशन होना था। कुछ माह पूर्व एक विवादित मामले...