अंबिकापुर, जुलाई 3 -- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में डिजिटल अरेस्ट का एक और मामला सामने आया है। अबकी बार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के सब इंस्पेक्टर (SI) ने फ्रॉड कॉल के चक्कर में आकर 22 लाख रुपये गंवा दिए। ठगो ने SI को खाते से गैर कानूनी काम होने का डर दिखाया। एसआई फ्रॉड कॉल के झांसे में इस तरह आ गया कि उसने गिरफ्तारी के डर से पत्नी के जेवर गिरवी रखकर और बेटे के नाम की एफडी तोड़कर फ्रॉड करने वालों द्वारा बताए गए विभिन्न खातों में 22 लाख रुपए डाल दिए। एसआई ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल अंबिकापुर में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ आर.महेन्द्रन पिता के.रामास्वामी (55 वर्ष) 5 जून की सुबह करीब 9.23 बजे सीआरपीएफ कैंप अंबिकापुर में थ...