नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) यानी CPI(M) के भीतर कुछ बड़े बदलाव हुए हैं। पार्टी के पोलित ब्यूरो में 8 नए सदस्यों को शामिल किया गया है जबकि प्रकाश करात, बृंदा करात और माणिक सरकार जैसे सीनियर नेता अपने पद से हट रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस ने यह जानकारी पार्टी सूत्रों के हवाले से दी। पोलित ब्यूरो के नए सदस्यों में यू वासुकी, विजू कृष्णन, मरियम धावले, श्रीदीप भट्टाचार्य, अमरा राम और के बालकृष्णन शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो पोलित ब्यूरो से हटने के बाद प्रकाश करात, बृंदा करात और माणिक सरकार को पार्टी की सेंट्रल कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया जाएगा। यह भी पढ़ें- कम से कम अपना साइन तो तमिल में करो, रामेश्वरम से पीएम मोदी का किसे संदेश? यह भी पढ़ें- मोदी ने आसमान से देखा रामसेतु का नजारा, रामलला के सूर्य तिल...