नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- CPL 2025 Winner: ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने रिकॉर्ड पांचवीं बार कैरेबियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी उठाई है। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स पहले से ही सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम थी और अब रविवार 21 सितंबर (भारत में 22 सितंबर) को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने पांचवां खिताब जीता है। इस तरह टीकेआर ने अपने ही रिकॉर्ड को और भी ज्यादा मजबूत किया है। 5 साल के इंतजार के बाद फिर से ट्रिनबागो की टीम चैंपियन बनी है। वहीं, फाइनल मैच में गयाना अमेजन वॉरियर्स को हार मिली है। सातवीं बार खिताबी मैच में गयाना अमेजन वॉरियर्स को हार झेलनी पड़ी है। कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल के 11वें सीजन के फाइनल में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और गयाना अमेजन वॉरियर्स की भिड़ंत देखने को मिली। मुकाबला हाई स्कोरिंग नहीं था, लेकिन एक समय पर लगा था कि मैच रोमांचक...