पटना, अक्टूबर 14 -- CPI ML Candidate List: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीपीआई (माले) ने अपने 18 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। राजद, कांग्रेस, वीआईपी, जेएमएम और वाम दलों के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय होने से पहले ही वाम दल ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। माले के राज्य कार्यालय सचिव परवेज ने बताया कि अभी तक 18 सीटें जो हमारी फाइनल है, उसकी लिस्ट जारी की गई है। बाकी सीटों के लिए गठबंधन के घटक दलों से बातचीत जारी है।सीपीआई माले के 18 सीटों पर घोषित उम्मीदवारों के नाम- 1. तरारी (196) - मदन सिंह चन्द्रवंशी 2. अगिआंव SC (195) - शिवप्रकाश रंजन 3. आरा (194) - कयामुद्दीन अंसारी 4. डुमरांव (201) - अजीत कुमार सिंह उर्फ अजीत कुशवाहा 5. काराकाट (213) - अरुण सिंह 6. अरवल (214) - महानंद सिंह 7. घोषी - (217) रामबली सिंह यादव 8. पालीगंज (190) - ...