पटना, अक्टूबर 13 -- CPI Candidate List: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियों के बीच वाम दलों में से एक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने अपने 6 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। महागठबंधन में सीट बंटवारे से पहले ही 6 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। सीपीआई, बिहार में महागठबंधन का एक महत्वपूर्ण घटक है। इस बार भी पार्टी ने आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी और अन्य वाम दलों के साथ मिलकर तालमेल बनाया है।CPI के 6 सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट तेघड़ा से रामरतन सिंह बखरी (सु) से सूर्यकान्त पासवान बछवाड़ा से अवधेश कुमार राय बांका से संजय कुमार हरलाखी से राकेश कुमार पाण्डेय झंझारपुर से राम नारायण यादव पार्टी ने इन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह देने का निर्णय लिया है। पार्टी दूसरी सूची में गोह, करगहर, बेलदौर, बिहारशरीफ, राजापाकर (सु) केसरिया, चनपट...