पटना, अक्टूबर 7 -- बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से गठबंधनों में सीट बंटवारे की कवायद तेज हो गई। बात अगर महागठबंधन की करें तो सीटों पर तनातनी जारी है। खासतौर से वाम दल सीटों को लेकर अड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि सीपीआई माले 30 से कम सीटों पर राजी होती नहीं दिख रही है। सीपीएम ने 11 सीटों की मांग रही है। वहीं अब सीपीआई ने भी सीटों को लेकर अपनी मांग जगजाहिर कर दी है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने मंगलवार को सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन के संयोजक तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ बैठक की। पार्टी के मुताबिक बैठक सौहार्द पूर्ण वातावरण में हुई। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 24 सीटों की सूची तेजस्वी यादव को सौंपी है, और सम्मानजनक सीट देने की मांग की है। वार्ता में भाकपा की ओर राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा के साथ राज्य सच...