प्रधान संवाददाता, मई 29 -- Corona Virus: पटना में कोरोना धीरे-धीरे अलग-अलग इलाके में पांव पसारने लगा है। बुधवार को कोरोना के दो नए पीड़ित मिले। पीड़ितों में से एक कंकड़बाग निवासी (39 वर्षीय) और दूसरा आलमगंज थाने के बजरंगपुरी (55 वर्षीय) निवासी शामिल हैं। दोनों की जांच कंकड़बाग स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास स्थित निजी लैब में हुई थी। दोनों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है। पिछले पांच दिनों से कोरोना के लगातार मिल रहे मामले ने स्वास्थ्य विभाग से लेकर आम लोगों की भी चिंता बढ़ा दी है। सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना पीड़ितों मे से चार का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जबकि तीन पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। बाकी चार मरीज होम क्वारेंटिन हैं, जिनपर निगरानी रखी जा रही है। इधर, वैशाली जिले के महनार प्रखंड की 58 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई ...