नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- Microsoft Copilot+ कंप्यूटर यूज करने वाले यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने यूजर्स के लिए तीन जबर्दस्त फीचर्स को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इन फीचर का नाम- रीकॉल, क्लिक टू डू और इंप्रूव्ड विंडोज सर्च है। कंपनी इन फीचर्स को पिछले साल नवंबर से प्रीव्यू कर रही थी। कंपनी इन फीचर्स को सभी कोपायलट+ पीसी के लिए अप्रैल 2025 विंडोज नॉन-सिक्योरिटी प्रीव्यू अपडेट के जरिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इसे धीरे-धीरे कंट्रोल्ड फीचर रोलआउट (CFR) के जरिए यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। आइए डीटेल में जानते हैं इन फीचर्स के बारे में।रीकॉल माइक्रोसॉफ्ट का यह फीचर यूजर्स के लिए काफी काम का है। इस फीचर के जरिए यूजर जरूरत के अनुसार स्क्रीन पर दिख रही जानकारी को बाद में पढ़ने के लिए स्नैपशॉट ले सकते हैं। शुरुआत में इस फीचर को यूज...