नई दिल्ली, अगस्त 30 -- साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में रजनीकांत फुल ऑन एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। मूवी को रिलीज हुए आज 16 दिन हो गए हैं। रजनीकांत की' कुली' के साथ ही सेम डे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' भी रिलीज हुई है। ऐसे में दोनों ही फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कॉम्पिटिशन रहा। इसके बावजूद 'कुली' बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसी बीच अब 'कुली' के शुक्रवार के दिन के कलेक्शन सामने आ चुका है तो चलिए जानते हैं इसने कितना कलेक्शन कर लिया है।तीसरे शुक्रवार क्या रहा 'कुली' का हाल रजनीकांत स्टारर फिल्म 'कुली' को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है। 'कुली' का बजट 350 करोड़ रुपए बताया रहा है। वहीं, इसके लिए रजनीकांत ने 200 करोड़ रुपए की फीस वसूली है। फिल्...