नई दिल्ली, अगस्त 31 -- साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। ये फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आज इस मूवी को रिलीज हुए 17 दिन हो गए हैं। फिल्म में रजनीकांत फुल ऑन एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। इसी बीच अब 'कुली' के शनिवार के दिन के कलेक्शन सामने आ चुका है तो चलिए जानते हैं इसने कितना कलेक्शन कर लिया है।इन फिल्मों से है कॉम्पिटीशन रजनीकांत की' कुली' के साथ ही सेम डे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' भी रिलीज हुई है। वहीं अब 'कुली' के सामने सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' खड़ी हैं। ऐसे में तीनों ही फिल्मों के बीच कमाई को लेकर बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिलेगा। इसके बावजूद 'कुली' बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत से अच्छा प्रदर्शन कर रही है।वीकेंड में 'कुली' ने लग...