नई दिल्ली, अगस्त 16 -- सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार बिजनेस कर रही है। शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई को स्वतंत्रता दिवस पर जबरदस्त ग्रोथ मिली और सिर्फ दो दिनों में कमाई का ग्राफ 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। सिर्फ 2 दिनों में कमाई में यह कमाल कर पाने वाली यह पहली तमिल फिल्म बन चुकी है। आमतौर पर रजनीकांत की इस तरह की फिल्में पहले दिन दमदार कमाई करती थीं लेकिन फिर दूसरे दिन बिजनेस में गिरावट आ जाती थी, लेकिन 74 वर्षीय रजनीकांत की फिल्म के मामले में इसका उलटा देखने को मिला।सिर्फ 2 दिन में 250 करोड़ के पार हुई फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला है। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी 'कुली' ने शुरुआती 2 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 145 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया। देश के बाहर भी फिल्म को काफी...