नई दिल्ली, मई 22 -- किचन में रोटी बनाते समय अकसर आपने भी यह नोटिस किया होगा कि कैसरोल में रखी नीचे की कुछ गर्म रोटियां आमतौर पर गीली होकर खराब हो जाती हैं। ऐसा कैसरोल में गर्म रोटियों की वजह से बनने वाली भाप की वजह से होता है। वजह चाहे कुछ भी हो, लेकिन गीली रोटियों को खाने का मन किसी का नहीं करता है। अगर आपको भी यही समस्या परेशान करती है तो आज के किचन टिप्स में आपकी यह परेशानी खत्म होने वाली है। जी हां, आज आपको बताएंगे कैसे कुछ आसान किचन टिप्स अपनाकर आप कैसरोल में रखी नीचे की रोटी को गीला होने से कैसे बचा सकते हैं।कैसरोल में रखी रोटी को सूखा रखने के टिप्सरोटी को ठंडा करें रोटी को कैसरोल में रखने से पहले उसे पूरी तरह ठंडा होने दें। गर्म रोटी में भाप होती है, जो कैसरोल में नमी पैदा करके उसे गीला कर देती है। रोटी को एक साफ सूती कपड़े पर फैला...