नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- आज देश में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। आज के ही दिन यानी 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारतीय संविधान को अपनाया था। डॉ भीमराव आंबेडकर को संविधान निर्माता माना जाता है। वो संविधान की ड्राफ्टिंग कमेटी (मसौदा समिति) के अध्यक्ष थे। संविधान का मसौदा तैयार करने का ज्यादातर काम सिर्फ आंबेडकर के कंधो पर आ गया था। इस समिति की जिम्मेदारी संविधान का लिखित प्रारूप प्रस्तुत करना था। वैसे तो इस समति में 7 सदस्य (कन्हैयालाल मुंशी, मोहम्मद सादुल्लाह, अल्लादि कृष्णस्वामी अय्यर, गोपाळ स्वामी अय्यंगार, एन. माधव राव और टीटी कृष्णामचारी) थे लेकिन मृत्यु, बीमारी और अन्य व्यस्तताओं की वजह से कमेटी के ज्यादातर सदस्य मसौदा बनाने में पर्याप्त योगदान नहीं दे पाए थे। यह बात ड्राफ्टिंग कमेटी के सदस्य टी.टी कृष्णामचारी ने खुद नवंबर 1948 में...