नई दिल्ली, जून 8 -- COMEDK counselling 2025: कॉलेज में एडमिशन की दौड़ में भाग ले रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। कर्नाटक के मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेजों के कंसोर्टियम (COMEDK) ने अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट 2025 के लिए काउंसलिंग की तारीखों का एलान कर दिया है। अगर आपने COMEDK UGET 2025 एग्जाम क्लियर कर लिया है, तो अब आगे की प्रक्रिया के लिए तैयार हो जाइए। COMEDK की आधिकारिक वेबसाइट https://www.comedk.org पर जारी जानकारी के अनुसार, राउंड 1 की काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 जून 2025 को शाम 4 बजे से शुरू होगी और 18 जून दोपहर 2 बजे तक चलेगी। स्टूडेंट्स को सलाह दी गई है कि वे अंतिम तारीख का इंतजार किए बिना समय रहते रजिस्ट्रेशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम पूरा कर लें। COMEDK ने यह भी साफ कर दिया है कि काउंसलिंग तीन राउंड में आय...