नई दिल्ली, जून 8 -- COMEDK Counselling 2025: कॉन्सोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेजेस ऑफ कर्नाटक (COMEDK) ने कॉमेडके काउंसिलिंग 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो छात्र COMEDK UGET 2025 की परीक्षा में सफल हुए हैं, वो 9 जून 2025 को शाम 4 बजे से comedk.org पर जाकर काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया 18 जून 2025 दोपहर 2 बजे तक चलेगी। रजिस्ट्रेशन से पहले उम्मीदवारों को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंस्ट तैयार रखने होंगे, आइए इस बारें में जानते हैं।COMEDK Counselling के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्सCOMEDK UGET 2025 का आवेदन पत्ररैंक कार्ड और एडमिट कार्ड (इनविजीलेटर के सिग्नेचर के साथ)वेरिफिकेशन एंट्री कार्डकैंडिडेट और माता पिता का वैध ID प्रूफजन्म प्रमाण पत्र (SSLC या समकक्ष)12वीं या समकक्ष की मार्कशीटआरक्षण प्रमाणपत...