छिंदवाड़ा, अक्टूबर 7 -- Coldrif Syrup Case: 2 साल की मासूम की किडनी फेल हो गईं। माता-पिता हैरान परेशान होकर इलाज कराने में जुट गए तो 22 दिन चले इलाज में 16 बार डायलिसिस हुआ। इलाज में करीब 13 लाख रुपये खर्च हो गए। लेकिन, सुशांत ठाकरे इतने रुपये खर्च करने के बावजूद अपनी 2 साल की मासूम बच्ची को नहीं बचा सके। पूरा मामला Coldrif Syrup Case से जुड़ा है। छिंदवाड़ा में एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाले सुशांत ठाकरे ने बताया कि उनकी 2 साल की बेटी योजिता की तबीयत खराब हुई तो उसे दिखाने के लिए ले गए। नियमित रूप से इलाज के लिए जिस डॉक्टर के पास जाते थे, वो मौजूद नहीं थे, तो हमने डॉक्टर प्रवीण सोनी से संपर्क किया। उन्होंने दवाई दीं और बच्ची को 4 टाइम खाने की सलाह देते हुए घर भेज दिया। आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, 9 सितंबर को बच्ची की तबीयत और ज्यादा ब...