देहरादून, दिसम्बर 21 -- Uttarakhand Cold Day: उत्तराखंड में शनिवार को मैदानी जिलों के साथ कुछ पहाड़ी जिले भी घने कोहरे की चपेट में रहें। सुबह के समय विजिबिलिटी एक मीटर से भी कम रही। इससे न केवल सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी, बल्कि रेल और हवाई सेवाओं पर भी असर देखने को मिला। देर तक धूप नहीं निकलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और कई शहरों में कोल्ड-डे जैसे हालात रहे। हरिद्वार के लक्सर में कोहरे के बीच में एक ई-रिक्शा सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गया। हादसे में चालक समेत आठ लोग घायल हो गए। शनिवार को राज्य में प्रकृति के अलग-अलग रंग देखने को मिले। मैदानी इलाकों में लोगों की सुबह बीते कई रोज की तरह कोहरे के बीच हुई, लेकिन पहाड़ी इलाकों को भी कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया। इससे इतर कुमाऊं और गढ़वाल के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में...