नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- Cold Alert, Weather Update 19 November: देशभर में ठंड बढ़ने लगी है, लेकिन कल से ठंड और बढ़ जाएगी। मौसम विभाग ने 20 नवंबर से पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर से लेकर गंभीर शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा, 21 नवंबर को मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना में अलग-अलग जगहों पर शीतलहर चलने वाली है। ऐसे में इन राज्यों में आने वाले दिनों में ठंड ज्यादा पड़ेगी, जिससे लोगों को सावधान रहने की भी जरूरत है। इसके अलावा, 21 नवंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। 19-25 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, 19, 21 से 24 नवंबर के दौरान केरल, माहे, 19 को लक्षद्वीप में, 25 को आंध्र प्रदेश, यनम में भारी बरसात का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु में 19-25 नवंबर को हल्की से मध्...