नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- Cold Alert, Weather Update 20 December: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा में 21 दिसंबर की सुबह तक घने से बहुत घना कोहरा पड़ने वाला है, जबकि पंजाब, हरियाणा में 25-27 दिसंबर तक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22, 26 और 27 दिसंबर तक, झारखंड में 21 और 22 दिसंबर, मध्य प्रदेश में 21 दिसंबर तक बहुत घना कोहरा होने वाला है। इसके अलावा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में 20 दिसंबर को कड़ाके की ठंड पड़ेगी और कोल्ड डे के हालात रहने वाले हैं। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद में ज्यादातर जगहों पर न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से कम चल रहा है, जबकि हिमाचल प्रदेश में भी ऐसे ही हालात हैं। वहीं, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान,...