नई दिल्ली, फरवरी 18 -- भारतीय बाजार में अब ऑप्शनल फ्यूल वाले व्हीकल पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। खासकर टू-व्हीलर में भी अब सीएनजी का प्रयोग हो रहा है। बजाज फ्रीडम 125 आने के बाद से इस सेगमेंट में दूसरी कंपनियों के लिए भी रास्ता खुल गया है। यही वजह है कि जनवरी में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में टीवीएस ने भी अपनी सीएनजी से चलने वाला स्कूटर दिखाया था। खास बात ये है कि एक तरफ जहां कंपनियां सीएनजी व्हीकल पर फोकस कर रही हैं, तो दूसरी तरफ कई कंपनियां टू-व्हीलर के लिए सीएनजी या LPG किट भी तैयार कर चुकी हैं। इसमें एक नाम विबूह (vibuh) का भी है। ये सर्टिफाइट और पूरी तरह से सेफ LPG किट गाड़ियों में इन्स्टॉल करती है। दरअसल, विबूह ने एक ऐसी LPG किट तैयार की है जो किसी भी स्कूटर या कार में फिक्स की जा सकती है। इस किट के अंदर घर की रसोई में ...