कोलकाता, अक्टूबर 17 -- पश्चिम बंगाल से एक शख्स की जालसाजी का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। कोलकाता पुलिस ने हाल ही में 49 वर्षीय इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है, जो खुद को पश्चिम बंगाल सरकार का वरिष्ठ अधिकारी बताकर बीते कई दिनों से लोगों को चूना लगा रहा था। जानकारी के मुताबिक आरोपी न्यू टाउन इलाके का रहने वाला है और वह दावा करता था कि वह मुख्यमंत्री कार्यालय, CMO से जुड़ा हुआ है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने अपने निजी प्रोफाइल पर पश्चिम बंगाल सरकार का आधिकारिक लोगो और चिन्ह भी इस्तेमाल किया था, ताकि लोग उसकी बातों पर विश्वास कर सके। यह भी पढ़ें- राजस्थान में डिजिटल ठगी का नया जाल: टेलीग्राम ग्रुप से 5 लाख ठगे जांच में पता चला कि शख्स लोगों को फंसाने के लिए पहले उन से संपर्क करता था। फिर सरकारी मदद या फायदा दिलाने के नाम पर उनसे बड...