नई दिल्ली, मई 2 -- CMF Phone 2 Pro Open Sale: नथिंग के सब-ब्रांड सीएमएफ कुछ दिन पहले ही भारतीय बाजार में नया CMF Phone 2 Pro लॉन्च किया है, जो पिछले साल लॉन्च किए गए CMF Phone 1 का अपग्रेड है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रो चिपसेट के साथ आता है और इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.77-इंच एमोलेड डिस्प्ले, 50-मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी है। फोन दिखने में भी काफी यूनिक है और अगर आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। फोन की ओपन सेल 5 मई से शुरू हो रही है। सेल में कितना सस्ता मिलेगा यह फोन और इसमें क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं.अलग-अलग वेरिएंट की कीमत और ऑफर भारत में CMF Phone 2 Pro की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 18,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 20,999 रुपये रखी गई है। लेकिन स...