रांची, जनवरी 10 -- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में अगले पांच साल में 20 मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इससे कॉलेजों की संख्या 10 से बढ़कर 30 हो जाएगी। राज्य की आधारभूत संरचनाओं को भी मजबूत किया जाएगा, ताकि अन्य राज्यों की तरह झारखंड का भी स्वास्थ्य इको सिस्टम बेहतर हो सके। वे शुक्रवार को यहां नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि यह हमारे लिए चुनौती भी है, लेकिन चुनौतियों के साथ ही आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में 200 से अधिक नर्सिंग कॉलेज हैं, जिसे बढ़ाने की जरूरत है। देश के कई जगहों से चिकित्सक हमारे यहां आ रहे हैं, यह सकारात्मक संदेश है।सरायकेला में मेडिकल कॉलेज खुलना सराहनीय कदम मुख्यमंत्री कहा कि अस्पतालों और मेडिकल संस्थानों में डॉक्टरों के आने- जाने का सि...