गुरुग्राम, जुलाई 16 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम के लिए सरकारी खजाने का मुंह खोल दिया है। उन्होंने जिले को 208 करोड़ रुपये से अधिक की 13 विकास परियोजनाओं की दी सौगात है। सैनी ने अपने गुरुग्राम दौरे पर पेयजल, सड़क और शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में 83 करोड़ 28 लाख की लागत से चंदू बुढेड़ा में जल शोधन संयंत्र में निर्मित 100 एमएलडी क्षमता की नई जल परिशोधन यूनिट-4 का उद्घाटन किया। इसके अलावा 55 करोड़ 5 लाख 67 हजार की लागत से पूर्ण पंचगांव से फर्रुखनगर वाया जमालपुर डबल लेन मार्ग तथा 13 करोड़ 18 लाख 83 हजार की लागत से हेलीमंडी फर्रुखनगर वाया मेहचाना मार्ग के पूरे किए जीर्णोद्धार का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री सैनी ने सोहना विधानसभा में 32 लाख 6...