मंडी, जुलाई 9 -- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारी बारिश के बीच बुधवार को मंडी जिला के सराज पहुंचकर आपदा से हुई तबाही का मंजर देखा। उन्होंने सराज विधानसभा क्षेत्र में हालिया प्राकृतिक आपदा से सर्वाधिक प्रभावित इलाकों का दौरा कर पीड़ितों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने बगस्याड़ राहत शिविर का निरीक्षण करते हुए प्रभावित परिवारों के साथ भोजन किया और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने बगस्याड़ के अलावा थुनाग, थुनाडी, लांबाथाच, जरोल, पांडवशिला, कुथाह और जंजैहली क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों की पीड़ा को सुनकर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।जिनके घर तबाह हुए उन्हें सरकार देगी इतनी राशि मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जिन लोगों के घर आपदा में पूरी तरह तबाह हो गए हैं उनके पुनर्निर्माण के लिए राज्य सरकार प्रत्येक परिवार को 7 ला...