शिमला, दिसम्बर 1 -- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के एक वीडियो ने प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। वीडियो धर्मशाला में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के स्टेडियम के दौरे के दौरान का है। वीडियो में दावा किया गया है कि सीएम सुक्खू को बच्चों का अभिवादन में राधे-राधे बोलना पसंद नहीं आया और उन्होंने इसपर कहा कि आप राधे-राधे क्यों कह रहे हैं? भारतीय जनता पार्टी ने इस वीडियो के बहाने हिमाचल के मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि सीएम सुक्खू ने सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं। घटना धर्मशाला में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के स्टेडियम के दौरे के दौरान की है। वीडियो में मुख्यमंत्री सुक्खू को बच्चों के एक समूह से बातचीत करते हुए देखा गया। कई बच्चों ने उनके पैर छूकर 'राधे-राधे' कहकर उनका अभिवादन किया। वीडियो में मुख्यमंत्री बच्च...