नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की हिंदू धर्म और धर्मांतरण को लेकर की गई टिप्पणी से राजनैतिक बवाल शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक सीएम को चुनौती देते इस्लाम में समानता के बारे में सवाल उठाने को कहा है। इसके साथ ही सुझाव दिया कि अगर वह ऐसा नहीं कर सकते, तो अपने 'वामपंथी नजरिये' को हिंदू धर्म से दूर ही रखें। भाजपा नेता और कर्नाटक विधानसभा में नेता विपक्ष अशोक ने सिद्दारमैया की हिंदू धर्म को लेकर की गई टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रया जाहिर की। सोशल मीडिया साइट पर अशोक ने लिखा, "अगर इस्लाम में समानता है, तो महिलाओं को मस्जिदों में प्रवेश की अनुमति क्यों नहीं है? अगर इस्लाम में समानता है तो तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाने का विरोध क्यों किया गया? अगर इस्लाम में समानता है तो कुरान में हिंदुओं सहित गैर-मुस्लिमों क...