नई दिल्ली, अगस्त 22 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है। ये जांच गुजरात के राजकोट तक पहुंच चुकी है। दिल्ली पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में नया मोड़ लाते हुए आरोपी राजेश खीमजी के एक दोस्त को राजकोट से हिरासत में लिया है। सूत्रों की मानें तो इस दोस्त ने राजेश को पैसे ट्रांसफर किए थे, जिसने जांच को और गहरा कर दिया है। इसके अलावा पुलिस ने राजेश के फोन से 10 ऐसे लोगों की पहचान की है, जो उसके साथ कॉल और चैट के जरिए संपर्क में थे। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह एक सुनियोजित साजिश थी।राजकोट से दिल्ली तक पुलिस की जांच दिल्ली पुलिस ने गुरुवार देर रात राजकोट में छापेमारी कर राजेश के एक करीबी दोस्त को हिरासत में लिया। यह शख्स, जो एक ऑटो ड्राइवर बताया जा रहा है, कथित तौर पर राजेश को पैसे भेज...