नई दिल्ली, अगस्त 21 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले आरोपी को कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी राजेश भाई खीमजी भाई साकरिया को कल तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया था। अब पुलिस कस्टडी में आरोपी से पूछताछ करेगी। बुधवार को सीएम हाउस पर आयोजित साप्ताहिक 'जन सुनवाई' के दौरान आरोपी ने हमला किया था। यह घटना उस समय हुई जब सीएम जनता की शिकायतें सुन रही थीं। दिल्ली पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया था।कौन है राजेश खीमजी? 41 वर्षीय राजेश खीमजी गुजरात के राजकोट का रहने वाला है और पेशे से ऑटोरिक्शा चालक है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजेश का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। राजकोट के भक्तिनगर पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ कम से कम पांच मामले दर्ज हैं, जिनमें से चार में उसे बरी कर दिया गया, जबकि एक मामला अभी...