नई दिल्ली, अगस्त 1 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को खुद झाड़ू उठाकर एक सरकारी दफ्तर में साफ-सफाई की। उनकी सरकार ने 'दिल्ली को कूड़े से आजादी' नाम के एक अभियान की शुरुआत की है और एक महीने में तस्वीर बदलने का लक्ष्य रखा है। अभियान की शुरुआत करने के लिए मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में पहुंचीं और इसकी हालत देखकर बेहद दुखी हो गईं। दफ्तर के एक हिस्से में झाड़ू लगाते हुए उन्होंने यह भी पूछा कि क्या छह महीने सालभर में भी सफाई नहीं होती? कश्मीरी गेट स्थित कार्यालय की हालत देखकर मुख्यमंत्री बेहद दुखी हुईं और आम आदमी पार्टी की सरकार को कोसा। उन्होंने कहा, 'मैं इस दफ्तर में पहली बार आई हूं। यह देखकर दुख हो रहा है कि हमारे अधिकारी ऐसी इमारत में काम कर रहे हैं। पंखा कभी भी गिर सकता है। छत टपक रही...