नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की आलोचना की। कहा कि उन्हें वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) और इसके मापदंडों की जानकारी नहीं है। उन्हें प्रदूषण की समस्या से निपटने का काम विशेषज्ञों पर छोड़ देना चाहिए। एएनआई से बात करते हुए भारद्वाज ने कहा कि यह सरकार लगभग एक साल से सत्ता में है। देश में कहीं भी पराली जलाने की घटना नहीं हुई है। प्रदूषण की स्थिति ऐसी है कि बंद कमरे में भी धुंध छाई रहती है। दिल्ली की मुख्यमंत्री को एक्यूआई का पता नहीं है? वह कहती हैं कि किसी भी उपकरण से एक्यूआई मापा जा सकता है। आप नेता ने कहा कि दिल्ली की सीएम एक्यूआई का सही उच्चारण तक नहीं कर सकतीं। दिल्ली की जनता अगले चार साल तक मुख्यमंत...