नई दिल्ली, जुलाई 9 -- दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को राज निवास मार्ग पर नया आधिकारिक बंगला नंबर 1 मिला था। इसके रेनोवेशन और साज सज्जा के लिए 60 लाख रुपये खर्च वाला टेंडर जारी किया गया था। अब जानकारी सामने आ रही है कि इस टेंडर को लोक निर्माण विभाग की तरफ से रद्द कर दिया गया है। टेंडर के रद्द करने की वजह, प्रशासनिक कारण बताई गई है। बंगला की सजावट और साज सज्जा के लिए इस टेंडर के तहत 60 लाख रुपयों को इस तरह खर्च किया जाना था। इसमें दो टन के 24 एसी, 5 बड़े एचडी टीवी, 6 गीजर और झूमर समेत तमाम तरह की लाइटें लगाई जानी थीं। इस रेनोवेशन में बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रिकल वायरिंग समेत तमाम तरह के बिजली से संबंधित काम होने थे। इसका कुल खर्च 5940170 रुपये होना था, जिसे प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए रद्द कर दिया गया है। खबर अपडेट हो रही है...

हिंदी ह...