नई दिल्ली, मई 19 -- दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद लौटी भाजपा लोगों की कसौटी पर खरा उतरने की पूरी कोशिश में जुटी है। पार्टी हाईकमान के निर्देश पर सीएम रेखा गुप्ता के मंत्री अब हर शनिवार को वह काम कर रहे हैं, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के लोगों के सामने आने वाले मुद्दों को सामने लाया जा सके। दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार के मंत्रियों ने बेहतर समन्वय और मुद्दों के समाधान को सुनिश्चित करने के लिए पार्टी की दिल्ली इकाई कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ साप्ताहिक बैठकें करना शुरू कर दिया है। पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के अनुसार, मंत्रियों को भाजपा हाईकमान द्वारा हर शनिवार को अपने दिल्ली कार्यालय में बैठने का निर्देश दिया गया है ताकि राष्ट्रीय राजधानी के लोगों के सामने आने वाले मुद्दों से संबंधित पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से फी...