दिल्ली, अक्टूबर 2 -- दिल्ली सरकार ने कोविड ड्यूटी में जान गंवाने वाले अपने कर्मचारियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली सरकार ने कहा कि कोविड ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सभी कर्मचारियों को एक-एक करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इस मामले की घोषणा करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि जल्द ही इन 10 कर्मचारियों के परिवारों को पहली किस्त जारी कर दी जाएगी। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि ऐसे सभी मामलों की जांच मंत्रियों द्वारा की जा रही है। इस मामले की जानकारी देते हुए दिल्ली के एक अधिकारी ने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने कोविड महामारी के दौरान इस अनुग्रह राशि की घोषणा की थी और पहली बार इसे जारी भी किया था, लेकिन बाद में आए आवेदनों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। सीएम रेखा गुप्ता ने भई कहा कि केजरीवाल सरकार ने कर्मचारियों ...