नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, अगस्त 23 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी राजेश ने घटना से पहले ही अपनी पत्नी को बता दिया था कि वह 'आर या पार की लड़ाई' लड़ने दिल्ली जा रहा है। वहीं, पुलिस की टीमें अब राजकोट में आरोपी के परिजनों और दोस्तों से लगातार पूछताछ कर रही हैं। यह भी पढ़ें- CM पर हमले को बिना टिकट 1200 KM सफर कर दिल्ली आया राजेश, गुजरात से कहां-कहां गया वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में राजेश ने कहा कि वह लावारिस कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बेहद दुखी था और इस मामले में मुख्यमंत्री से सीधे बातचीत करना चाहता था। उसने घर छोड़ने से पहले पत्नी से कहा था कि वह दिल्ली जाकर कुत्तों के कल्याण की बात करेगा, लेकिन परिजन इस बात से अनजान थे कि वह हमला करने जैसा कदम ...