लखनऊ, जनवरी 12 -- पूछ एआई के सह-संस्थापक और सीईओ सिद्धार्थ भाटिया ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा एआई ही अगला बड़ा परिवर्तन है। मुलाकात के दौरान प्रदेश में एआई से जुड़े प्रयासों और इससे जनता तक अधिक सुलभ बनाने को लेकर चर्चा हुई। सिद्धार्थ ने कहा कि प्रदेश में एआई को लेकर जिस प्रकार नीति निर्माण और उसके क्रियान्वयन पर काम हुआ है, उससे आने वाले वर्षों में रोजगार सृजन सहित बड़ी उपलब्धियां प्रदेश के खाते में जुड़ेंगी। सिद्धार्थ ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में भारत में एआई का उपयोग तेजी से बढ़ा है। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि भारत का डाटा भारत में ही सुरक्षित रहे। एआई सेवा सभी के लिए निःशुल्क होनी चाहिए और इसका उपयोग इतना सरल हो कि किसी को प्रॉम्प्ट सीखने की आवश्यकता न पड़े। उन्होंने इसके लिए...