नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में पशु तस्करों के हाथों मारे गए नीट छात्र के परिवारीजनों को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी है। छात्र दीपक गुप्ता के पिता दुर्गेश गुप्ता, माता सीमा और उनके अन्य परिवारीजनों ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी से मुलाकात की। सीएम ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और हत्यारोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया। नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की 16 सितम्बर की रात पशु तस्करों ने हत्या कर दी थी। दीपक, गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल छत्रधारी टोला महुआ चाफी गांव का रहने वाला था। 16 सितम्बर की देर रात पशु तस्करों ने पीछा करने के शक में दीपक को अगवा कर मार डाला और उसका शव गुलरिहा इलाके में फेंक कर फरार हो गए। तस्करों की दूसरी गाड़ी को ग्रामीणों ने घे...