लखनऊ, दिसम्बर 26 -- विधानसभा के संपन्न हुए शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट पर चर्चा के प्रतिउत्तर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन के पटल पर अपनी सरकार की विकास यात्रा का विवरण प्रस्तुत करते हुए स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश अब भयमुक्त व्यापार , ईज़ आफ डूइंग बिजनेस और व्यापारिक विश्वास का वैश्विक केंद्र बन चुका है। उन्होंने सत्र के दौरान अपने वक्तव्य में बल देकर कहा कि राज्य ने कठोर वित्तीय अनुशासन और सुशासन के बल पर अपनी अर्थव्यवस्था का पूर्ण कायाकल्प किया है। यह वर्ष प्रदेश के लिए उस कालखंड के रूप में अंकित हुआ है जहां जीएसडीपी और प्रति व्यक्ति आय के आंकड़े राज्य की आर्थिक आत्मनिर्भरता और सुदृढ़ सामाजिक-आर्थिक ढांचे की पुष्टि करते हैं। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं, बल्कि देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका ह...