ग्रेटर नोएडा, जून 21 -- ग्रेटर नोएडा को लेकर सीएम योगी ने जो सपना देखा था वह जल्द ही पूरा हो जाएगा। इससे सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा। 26 जून को शाम 5 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट इंटरनेशनल फिल्म सिटी का शिलान्यास किया जाएगा। फिल्म सिटी को 18 महीने में बनाने की योजना है। इसके बाद यहां शूटिंग शुरू हो जाएगी। इस इंटरनेशनल फिल्म सिटी को बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्माता बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप के कंसोर्सियम बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रा. लि. द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यीडा) के सेक्टर 21 में निर्मित किया जाएगा। बोनी कपूर पहले ही दावा कर चुके हैं कि पहले चरण में तमाम स्टूडियोज के साथ साउंड स्टेजेस का निर्माण संपन्न कर लिया जाएगा। उनका दावा है कि ऐसी फिल्म सिटी बनेगी जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...