भोपाल, जून 28 -- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले के वाहनों में पानी मिला हुआ ईंधन भरने के मामले में बीपीसीएल ने सफाई दी है। ऑयल कंपनी ने इसके लिए भारी बारिश को जिम्मेदार ठहराया है। रतलाम में ईंधन भरवाने के तुरंत बाद सीएम के काफिले के कई वाहन बंद हो गए थे। मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले के वाहनों में पानी मिला हुआ ईंधन भरने के मामले में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने शनिवार को कहा कि भारी बारिश के कारण रतलाम में उसके पेट्रोल पंप पर ईंधन भंडारण टैंकों में पानी घुस गया। बीपीसीएल ने यह भी कहा कि घटना के मद्देनजर पेट्रोल पंप से ईंधन के नमूने एकत्र कर परीक्षण के लिए भेजे गए हैं। यह घटना 26 जून को रतलाम के डोसीगांव में शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर रात करीब 10 बजे हुई। अधिकारियों के अनुसार, वहां ईंधन भरवाने के तु...