भोपाल, जुलाई 5 -- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम यादव ने ऐलान किया है कि आने वाली दीवाली से प्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाओं को मिलने वाली लाडली बहना योजना का पैसा बढ़ाया जाएगा। लाडली बहना योजना में सीएम मोहन यादव ने 250 रुपए बढ़ाने का ऐलान किया है। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने बताया कि महिलाओं के लिए 27 हजार करोड़ रुपए का विशेष बजट की व्यवस्था की गई है, इसमें से 18,699 करोड़ रुपए महिलाओं की लाडली बहना योजना के लिए रखा गया है।दीवाली पर कितना बढ़ेगा पैसा सीएम मोहन यादव ने ऐलान करते हुए कहा कि लाडली बहना योजना की लाभार्थियों के लिए रक्षाबंधन पर 250 रुपए बढ़कर आएंगे। ऐसे में अगस्त महीने में महिलाओं के खातों में 1250 रुपए की जगह 1500 रुपए आएंगे। इस दौरान सीएम यादव ने एक और ऐलान करते हुए कहा कि दीवाली से इस योजना के ...