नई दिल्ली, अगस्त 7 -- मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए 1250 रुपए मासिक किश्त और उसके साथ ही राखी का शगुन देने का ऐलान किया था। एमपी के सीएम मोहन यादव आज इन बहनों से किया वादा पूरा करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज इन सभी लाड़ली बहनों के खातों में कुल 1500 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार, आज यानी 7 अगस्त को मुख्यमंत्री मोहन यादव एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए नरसिंहगढ़ पहुंचेंगे और यहीं से 1 करोड़ 26 लाख लाड़ली बहनों के खातों में करीब 1859 करोड़ रुपए भेजेंगे। इसमें हर महीने मिलने वाली 1250 रुपए की लाड़ली बहन योजना की राशी होगी और 250 रुपए रक्षबंधन के शगुन के रूप में दिए जाएंगे। इस तरह हर लाड़ली बहन के खाते में कुल 150...