लातेहार, मार्च 5 -- झारखंड की सीएम मईंयां सम्मान योजना में गड़बड़ियों की जांच चल रही है। प्रशासन ने लातेहार जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। जांच में उक्त योजना के तहत कई गड़बड़ियां पकड़ी गईं। संपन्न जांच में पाया गया कि कई सुखी-संपन्न और सरकारी वेतन भोगी भी मईंयां योजना का गलत तरीके से लाभ उठा रहे थे। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि पूर्व में जिले के कुल 1 लाख 48 हजार लाभुकों का चयन किया गया था। जिसमें जांच के बाद 42432 लाभुक अयोग्य पाए गए। उन अयोग्य लाभुकों को दोषी ठहराते हुए उनका नाम लाभुक सूची से विलोपित कर दिया गया। यहां बता दें कि सरकारी आदेश से मईंयां योजना के सही लाभार्थियों की जांच जिला और राज्य स्तरीय की गई थी। उसमें प्रखंड वार अयोग्य लाभुकों की संख्या इस प्रकार है,बालूमाथ प्रखंड मे 7078, लातेहार प्रखंड मे 7038, लातेहार शहरी क्षेत्र ...